पहली शादी से दीपिका कक्कड़ को हुई थी बेटी? बोलीं- सबूत दिखाओ, हेटर्स पर भड़के शोएब

7 FEB

Credit: Instagram

पावर कपल दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में हेटर्स की क्लास लगाई है.

दीपिका ने तोड़ी चुप्पी

अटकलें थीं कि दीपिका का पहली शादी से एक बच्चा है, इस दावे को एक्ट्रेस ने सरासर गलत बताया है. उनका कहना ये झूठी खबर है.

शोएब ने बताया उन्हें एक सवाल काफी वक्त से परेशान कर रहा है. कई का कहना है दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है. लोग ऐसा कैसे कह सकते हैं.

एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- आजकल कोई भी सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहा है. फिर सोचते हैं हम उसे प्रूव करेंगे. आज मैं इसे क्लियर कर देता हूं.

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. हमें नहीं पता ऐसी बातें करने वाले का क्या मोटिव है. लोग हमारी चुप्पी का फायदा उठाते हैं. इन बातों से प्रेग्नेंसी के वक्त दीपिका सबसे ज्यादा परेशान हुई.

वहीं दीपिका ने कहा- इतना घटिया इल्जाम लगा रहे हैं. इसका कोई वजूद नहीं है. अगर किसी के पास कोई सबूत है तो दिखाओ हमें.

मैं दुखी हूं क्योंकि 'ससुराल सिमर का' में मेरे साथ काम करने वाले चाइल्ड एक्टर्स को मेरी बेटी बताया जा रहा है. वो स्कूल जाते हैं. उनकी अपनी लाइफ है. कुछ भी कहना सही नहीं है.

मालूम हो, शोएब संग दीपिका की ये दूसरी शादी है. रौनक सैमसन उनके पहले पति थे. 2015 में दोनों ने तलाक किया. फिर दीपिका ने 2018 में शोएब से शादी की.