dipika kakar 4ITG 1732809564790

पहली शादी से दीपिका कक्कड़ को हुई थी बेटी? बोलीं- सबूत दिखाओ, हेटर्स पर भड़के शोएब

AT SVG latest 1

7 FEB

Credit: Instagram

dipika kakar 7ITG 1732809569680

पावर कपल दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में हेटर्स की क्लास लगाई है.

दीपिका ने तोड़ी चुप्पी

dipika 7ITG 1736164108982

अटकलें थीं कि दीपिका का पहली शादी से एक बच्चा है, इस दावे को एक्ट्रेस ने सरासर गलत बताया है. उनका कहना ये झूठी खबर है.

Screenshot 2025 02 07 092115ITG 1738900324873

शोएब ने बताया उन्हें एक सवाल काफी वक्त से परेशान कर रहा है. कई का कहना है दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है. लोग ऐसा कैसे कह सकते हैं.

Screenshot 2025 02 07 092129ITG 1738900326302

एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- आजकल कोई भी सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहा है. फिर सोचते हैं हम उसे प्रूव करेंगे. आज मैं इसे क्लियर कर देता हूं.

dipika 5ITG 1736164100999

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. हमें नहीं पता ऐसी बातें करने वाले का क्या मोटिव है. लोग हमारी चुप्पी का फायदा उठाते हैं. इन बातों से प्रेग्नेंसी के वक्त दीपिका सबसे ज्यादा परेशान हुई.

Screenshot 2025 02 07 092115ITG 1738900324873

वहीं दीपिका ने कहा- इतना घटिया इल्जाम लगा रहे हैं. इसका कोई वजूद नहीं है. अगर किसी के पास कोई सबूत है तो दिखाओ हमें.

Screenshot 2025 02 07 092000ITG 1738900323401

मैं दुखी हूं क्योंकि 'ससुराल सिमर का' में मेरे साथ काम करने वाले चाइल्ड एक्टर्स को मेरी बेटी बताया जा रहा है. वो स्कूल जाते हैं. उनकी अपनी लाइफ है. कुछ भी कहना सही नहीं है.

DIPIKA 7ITG 1736855629527

मालूम हो, शोएब संग दीपिका की ये दूसरी शादी है. रौनक सैमसन उनके पहले पति थे. 2015 में दोनों ने तलाक किया. फिर दीपिका ने 2018 में शोएब से शादी की.