निखिल पटेल संग दूसरी शादी के बाद दलजीत कौर केन्या शिफ्ट हो गई हैं.
क्या सीख रही हैं दलजीत
अपने देश से दूर केन्या में दलजीत ने एक नई लाइफ शुरू की है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी न्यू लाइफ की पल-पल की खबर शेयर करती रहती हैं.
कुछ दिन पहले उन्होंने अपने नए घर की झलक दिखाई थी. वहीं अब दलजीत ने बताया है कि वो आज कल क्या कर रही हैं.
शादी के बाद केन्या में एडजस्ट होने के लिए दलजीत इस समय Swahili भाषा सीख रही हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा बताओ आज क्या सीखा मैंने. इसके बाद वो लिखती हैं, Swahili.
दलजीत धीरे-धीरे केन्या की लाइफ को अपना रही हैं. अच्छी बात ये है कि शादी के बाद वो खुद पर फोकस करना नहीं भूली हैं.
एक्ट्रेस फैमिली, फ्रेंड्स और काम के साथ-साथ खुद की ग्रूमिंग पर भी ध्यान दे रही हैं.