Source: Instagram 24 Feb 2023

52 साल का एक्टर, 28 की एक्ट्रेस, अफेयर की खबरों पर फैंस हैरान, क्या है सच?

साजिद को डेट कर रहीं सौंदर्या?

बिग बॉस 16 से लाइमलाइट में आई सौंदर्या शर्मा अपने ग्लैमरस लुक्स और पार्टी फोटोज की वजह से छाई हुई हैं.

इस बीच उनके लिंकअप्स की भी खबरें हैं. सुनने में आया है सौंदर्या अपने से 24 साल बड़े साजिद खान को डेट कर रही हैं.

शोबिज इंडस्ट्री में ये खबर आग की तरह फैल रही है. पर इन न्यूज में कितना सच है, इसका खुलासा एक्ट्रेस ने किया है.

सौंदर्या ने साजिद खान को डेट करने की खबरों को गलत बताया है. ये भी कहा कि वो इस न्यूज से काफी दुखी हुई हैं.

सौंदर्या कहती हैं- ऐसी झूठी कहानियों से मैं दुखी हूं. वो मेरे दोस्त, मेंटर और बड़े भाई जैसे हैं. क्यों लड़कियों को लिंकअप किया जाता है, सोसायटी को ये रोक देना चाहिए.

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में साजिद ने भी सौंदर्या को डेट करने की खबरों को अफवाह बताया है.

वे कहते हैं- सौंदर्या मेरी छोटी बहन की तरह है. मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं. दोनों स्टार्स ने अफेयर को खारिज कर दिया है.

खबरें ऐसी भी हैं कि सौंदर्या को साजिद खान ने अपनी फिल्म में कास्ट किया है. वे एक गाने में दिखेंगी.

Video Credit: Instant Bollywood

Heading 3

सौंदर्या का बिग बॉस में एक्टर गौतम विज संग लव ट्रैक चला था. शो खत्म होने के साथ उनका रिश्ता भी खत्म हो गया है.

Video Credit: Instant Bollywood