बिग बॉस हारने के बाद किस हाल में अंकिता? चेहरे पर दिखी मायूसी, नहीं छिपा सकीं दर्द

29 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 हारने के बाद अंकिता लोखंडे ने क्या किया? वो किस हाल में हैं? इसका जवाब उनके सभी फैंस जानना चाहते होंगे.

अंकिता का पहला पोस्ट

शुक्र है इसका जवाब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा की इंस्टा पोस्ट से मिल गया है.

अंजलि ने अंकिता लोखंडे के घर लौटने के बाद उनसे मुलाकात की. उन्होंने एक्ट्रेस संग फोटो शेयर की है.

अंकिता ने घर लौटकर अपनी ड्रेस बदली है. उनका मेकअप और हेयरडो सेम है. अंजलि संग तस्वीर में वो पोज दे रही हैं.

इसमें अंकिता मुस्कुराते हुए पोज तो दे रही हैं. लेकिन उनकी इस स्माइल के पीछे छिपा दर्द नजर आता है.

अंकिता की हंसी में वो बात नहीं है. साफ दिखता है इतनी दूर तक गेम शो में आकर हारने पर अंकिता अपसेट हैं.

अंजलि एक्ट्रेस का मूड चिल करने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है.

अंजलि ने कैप्शन में लिखा- अंकिता लोखंडे का बेस्ट वर्जन. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं. पिछली रात की फोटो.

अंकिता ने शो से निकलने के बाद पहला पोस्ट किया है. ग्रैंड फिनाले की फोटो-वीडियो शेयर कर उन्होंने सलमान का शुक्रिया किया है.

एक्ट्रेस लिखती हैं- एक यादगार जर्नी जो हमेशा याद रहेगी. अंकिता ने जियो सिनेमा, कलर्स टीवी, एंडमोल शाइन का इस अवसर के लिए शुक्रिया कहा है.