स्क्रिप्टेड है अमिताभ का शो KBC? करोड़पति कंटेस्टेंट ने तोड़े भ्रम, बताया सच

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शोज की सच्चाई पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी इससे अछूता नहीं है. इसे भी लोगों ने स्क्रिप्टेड बताया है.

फिक्स्ड है केबीसी?

सीजन 15 के पहले करोड़पति बने जसकरन सिंह ने शो की सच्चाई रिवील की है. उन्होंने शो के फिक्स्ड या स्किप्टेड होने के दावों को गलत बताया है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जसकरन ने कहा- जब लोगों को किसी चीज के बारे में पता नहीं होता, तब वो अंदाजा लगाते हैं. 

देश के लाखों या करोड़ों लोगों ने केबीसी के लिए ऑडिशन दिए हैं. वो जानते हैं कि शुरुआती राउंड्स को क्लियर करना ही कितना कठिन प्रोसेस है.

जिन लोगों ने केबीसी के ऑडिशन के लिए ट्राई नहीं किया है, वो लोग ऐसे दावे करते हैं. मैं बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

जसकरन ने कहा- ये शो मेरिट पर बेस्ड है. केबीसी के स्क्रिप्टेड होने के दावे गलत है. ऐसी बातों को प्लीज सच ना मानें.

उन्होंने केबीसी में आने वाले लोगों को कुछ टिप्स और सलाह भी दी. उनका कहना है मेहनत और धैर्य से सबकुछ अचीव किया जा सकता है.

वो कहते हैं- ये केबीसी के बारे में नहीं, बल्कि जिंदगी को लेकर बड़ी सीख है. अपने गोल सेट करो, उन्हें पाने के लिए मेहनत करो और उसे अचीव करो.

''आपका लक तभी मदद करेगा जब आपकी तैयारी पूरी होगी. ऑडिशन क्रैक ना होने पर दुखी होने की जरूरत नहीं है, किस्मत आपको आगे और मौके देगी.''

उन्होंने कहा- केबीसी एक शो है जिसका कोई सलेबस नहीं है. इसलिए तैयारी करते रहो. ताकि जब आप हॉट सीट पर जाओ तो बड़ा अमाउंट जीतो.