किरण संग था आमिर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, इसलिए टूटी पहली शादी? Ex वाइफ ने बताया सच

13 March 2024

Credit: Instagram

आमिर खान ने दो शादियां की हैं. लेकिन उनका दोनों ही पत्नियों से तलाक हो चुका है. हालांकि रिश्ता टूटने के बाद भी वो एक्स वाइव्स संग अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.

किरण राव का खुलासा

आमिर और रीना दत्ता ने लव मैरिज की थी. लेकिन 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था. आमिर और किरण की पहली मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर 2002 में हुई थी.

मूवी रिलीज के 1 साल बाद आमिर-रीना का तलाक हुआ था. इसलिए कईयों को लगा था किरण राव संग रिलेशन की वजह से उनकी शादी टूटी थी.

अब जूम को दिए इंटरव्यू में किरण ने आमिर की पहली शादी टूटने की वजह होने से इनकार किया है. किरण के मुताबिक, तब वो आमिर से बात भी नहीं करती थीं.

वो कहती हैं- कई लोगों को लगा कि आमिर और मैं लगान के सेट पर कनेक्ट हुए थे. लेकिन ऐसा नहीं था. हम दोनों स्वदेश मूवी के वक्त साथ आए थे.

आमिर उस वक्त मंगल पांडे की शूटिंग कर रहे थे. हमने आशुतोष गोवारिकर के साथ कुछ कमर्शियल्स शूट किए थे. तब आमिर और मैं कनेक्ट हुए थे.

ये सब लगान मूवी के 3-4 साल बाद हुआ था. मैं इस बीच उनके टच में नहीं थी. लगान के शूट के वक्त हमने मुश्किल से बात की होगी. तब मैं किसी और के साथ रिलेशन में थी.

जब आमिर और मैं 2004 में बाहर गए तो हर किसी को लगा हमारा रिश्ता लगान के वक्त शुरू हुआ, जिसकी वजह से आमिर का तलाक हुआ, लेकिन ये फैक्ट गलत है.

किरण ने बताया कि शादी से पहले आमिर और उन्होंने काउंसलिंग ली थी. इससे उनके रिश्ते को मदद मिली. दोनों ने तय किया हम हर हाल में एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहेंगे.