Viral Photos: नई दुल्हन परिणीति का रैंप पर जलवा, मंडप से प्रभास की शादी की फोटो वायरल

15 OCT 2023

Credit: Instagram

हर हफ्ते की तरह इस बार भी कई सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं. आइए दिखाते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से फोटोज वायरल हुए...

ये हैं इस हफ्ते के Viral Photos

राघव चड्ढा की दुल्हन परिणीति चोपड़ा ने शादी के चंद दिन बाद रैंप पर जलवा बिखेरा. दिल्ली फैशन वीक में एक्ट्रेस ने रैंप वॉक किया. रैंप पर परिणीति सिल्वर साड़ी, मांग में सिंदूर और चूड़ा पहने बेहद हसीन लगीं.

श्वेता तिवारी 

युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने अपने बाल कटवाकर उन्हें कैंसर पैशेंट्स को दान कर दिया है. बाल कटवाते हुए उन्होंने अपने वीडियो-फोटो पोस्ट किए. 

श्वेता तिवारी 

43 साल की श्वेता तिवारी ने अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. रेड थाई हाई स्लिट स्कर्ट और रेड ब्रालेट में एक्ट्रेस कहर ढाती नजर आईं. 

श्वेता तिवारी 

परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी के फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में परिणीति अपने दूल्हे राजा राघव को किस करती दिखीं. 

श्वेता तिवारी 

अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय ने बिग बी और बेटी आराध्या की तस्वीर शेयर करके ससुर को विश किया. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन तस्वीर से ऐश्वर्या ने सास जया बच्चन और भांजी नव्या को क्रॉप कर दिया, जिसपर खूब सवाल उठे.

श्वेता तिवारी 

 माहिरा खान ने हाल ही में अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो येलो साड़ी में सुपर स्टनिंग दिखीं.

श्वेता तिवारी 

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज हो चुका है. गाने में रणबीर 14 साल छोटी रश्मिका मंदाना संग लिपलॉक करते दिखे. 

श्वेता तिवारी 

हाल ही में प्रभास और एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की वेडिंग फोटो वायरल हुई. तस्वीर में दोनों दुल्हन-दूल्हा बने दिखे. फोटोज वायरल होने के बाद लोगों को लगा की प्रभास ने गुचपुच शादी रचा ली है. लेकिन ये AI जनरेटेड फेक फोटोज थीं. 

श्वेता तिवारी 

मशहूर कॉमेडियन, एक्ट्रेस और सिंगर सुगंधा मिश्रा जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.

श्वेता तिवारी