Weekend Viral Photos: पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र, सनी ने बेटों-बहू संग मचाया 'गदर'

3 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम आपके लिए टीवी और बॉलीवुड सितारों के बेहद दिलचस्प फोटोज लेकर आ गए हैं. 

इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से लेकर सनी देओल तक, आइए जानते हैं इस हफ्ते किन सितारों के फोटोज ने सुर्खियां बटोरीं. 

गदर 2 की सक्सेस पार्टी में सनी देओल अपने दोनों बेटों करण और राजवीर संग दिखाई दिए. सनी के साथ उनकी बहू द्रिशा भी नजर आईं. बेटों-बहू संग सनी की फोटो वायरल है. 

गदर 2 की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सनी देओल एक दूसरे को गले लगाते दिखे. दोनों की सालों पुरानी दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है. 

ऋतिक रोशन हाल ही में अपनी 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग डिनर डेट एन्जॉय करते दिखे. इस दौरान एक्टर के दोनों बेटे भी साथ नजर आए. 

सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ संग सगाई कर ली है. अरमान ने आशना को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. दोनों का किसिंग वीडियो वायरल हुआ.

मां प्रकाश कौर के बर्थडे पर सनी देओल ने उनकी एक स्पेशल फोटो शेयर की. फोटो में सनी मां को प्यार से गले लगाते दिखे. 

बॉबी देओल ने भी मां के बर्थडे पर एक स्पेशल फोटो शेयर की, जिसमें उनकी दोनों बहनें अजीता और विजेता भी नजर आईं. बॉबी की ये फोटो खूब वायरल हुई. 

सनी के बेटे करण देओल ने भी दादी के बर्थडे पर एक खास फोटो शेयर की, जिसमें धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी संग पोज देते दिखे. दादा-दादी संग करण की फोटो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया.

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बेटे संग क्यूट मॉर्निंग फोटो शेयर की थी, जिसपर फैंस का दिल आ गया.

रक्षाबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई पहुंचकर अमिताभ बच्चन को राखी बांधी. ममता बनर्जी ने पूरे बच्चन परिवार संग तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो खूब वायरल हुईं. 

नव्या नवेली नंदा ने अपने नाना अमिताभ बच्चन पर प्यार लुटाते हुए एक खास फोटो शेयर की. फोटो में नव्या अमिताभ को गले लगाए नजर आईं. नाना-नातिन की फोटो खूब वायरल हुई.