6 March 2024
Credit: Social Media
कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की लड़ाई से दुनिया वाकिफ है. दोनों ने एक दूसरे से 6 साल तक काम नहीं किया था.
लेकिन अब कपिल और सुनील ने अपने बीच की दूरियां मिटा दी हैं. दोनों जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों को फिर से एक साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा ने लड़ाई के बाद 6 साल तक एक दूसरे संग काम नहीं किया था. अब लल्लनटॉप को दिए एक नए इंटरव्यू में सुनील ने कपिल संग अपनी फाइट को लेकर कई खुलासे किए हैं.
इंटरव्यू में सुनील से पूछा गया कि क्या इतने सालों बाद कपिल से मिलने पर उन्हें ऑकवर्ड फील हुआ? इस पर सुनील ने कहा ऐसा कुछ नहीं था.
कॉमेडियन बोले- हम लोग कभी-कभी बात कर लिया करते थे. ऐसा नहीं है कि लड़ाई के बाद हमने कभी बात ही नहीं की. हम दोनों एक दूसरे के टच में थे. हम मिलते भी थे.
सुनील से जब कपिल शर्मा संग उनके पैचअप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- आने वाले शो के लिए ये 6 साल तक पब्लिसिटी स्टंट था.
बता दें कि साल 2017 में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी. लड़ाई के बाद सुनील ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था.
लेकिन अब 6 साल के लंबे गैप के बाद सुनील और कपिल फिर से साथ में शो लेकर आ रहे हैं. दोनों का शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगा.