राजघराने से है गर्लफ्रेंड का नाता, एक्टर को प्रपोज करने से पहले लगा डर? कहा- खुशकिस्मत हूं कि...

7 APRIL 2024

Credit: Instagram

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ फिल्म इंडस्ट्री के नए लवेबल कपल में शामिल हो चुके हैं. दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. 

जब किया प्रपोज...

हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट को रिवील नहीं किया गया है लेकिन सिद्धार्थ के मुताबिक इसका फैसला पूरी फैमिली मिलकर लेगी.

हाल ही में सिद्धार्थ एक इवेंट में पहुंचे जहां उन्होंने अदिति से अपनी गुपचुप शादी और सगाई दोनों को लेकर बात की. 

साथ ही सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने अदिति को दिए शादी के प्रपोजल पर भी बात की और बताया कि वो मोमेंट कैसा था. 

सिद्धार्थ बोले- लोगों को ये नहीं पूछना चाहिए कि मुझे कितना वक्त लगा अदिति से हां बुलवाने में. 

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुआ कहा कि मायने आखिरी फैसला रखता है. चाहे वो हां हो या ना, पास हो या फेल.

इसी के साथ सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे चिंता थी कि क्या वो हा बोलेंगी, मेरी खुशकिस्मती है कि मैं पास हो गया.

एक्टर ने अपनी इंगेजमेंट पर बात करते हुए कहा कि हमने सीक्रेटली तो नहीं लेकिन हां प्राइवेटली सगाई जरूर की थी. 

खबरों की माने तो, अदिति और सिद्धार्थ को महा समुद्रम फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. दोनों ने साथ में तुम तुम गाने पर रील भी बनाई थी. 

बता दें, अदिति हैदराबाद के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. सिद्धार्त और वो दोनों ही तलाकशुदा है. दोनों की ही लाइफ में दूसरी बार खुशियों ने दस्तक दी है.