29 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नशे में नहीं थकान में हुआ सबकुछ, कश्मीरा ने बताया क्यों सरेआम पति को करने लगीं KISS

नशे में थीं कश्मीरा?

हाल ही में कश्मीरा शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां वो अपनी हरकतों को लेकर काफी ट्रोल हुईं. 

वीडियो में कश्मीरा सबके सामने अपने पति कृष्णा को खींचती, कभी गले लगतीं और बार-बार लिप्स पर किस कर रही थीं. 

ये वीडियो बिग बॉस की आफ्टर पार्टी का था, जहां प्रियंका चाहर चौधरी भी मौजूद दिखीं. वो कश्मीरा को अंदर आने के लिए भी कहती दिखीं.

कैमरे के सामने कश्मीरा की इस हरकतें देख यूजर्स ने कहा कि वो नशे में लग रही हैं. उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. 

इस बात को तूल मिलता देख कश्मीरा ने सफाई दी- मुझे पता है लोगों को लगा मैंने बहुत ड्रिंक की हुई है, तभी मैं ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही थी. 

Heading 3

''लेकिन असली वजह जेटलैग है. मैं तभी लॉस एंजिलिस से लौटी थी, घर पहुंची, फिर पार्टी में आ गई. मैंने एक ग्लास वाइन जरूर पी थी. हो सकता है इस वजह से हुआ हो. मैं बहुत थकी हुई थी.''

पति को किस करने की बात पर कश्मीरा ने बताया कि वो लंबे समय से कृष्णा से नहीं मिली थीं. वो बस उसका पब्लिक डिसप्ले करना चाहती थीं.

कश्मीरा ने कहा- मैं तीन हफ्तों से कृष्णा से नहीं मिली थी. मुझे उसकी बहुत याद आ रही थी. मैं अपने बच्चों को भी बहुत याद कर रही थी. 

कश्मीरा ने साथ ही बताया कि हम जल्द ही वापस LA जाने वाले हैं, साथ में छुट्टियां मनाने.