करियर के पीक पर एक्ट्रेस, 31 की उम्र में करेगी शादी? बोली- ऐसे दूल्हे की तलाश

10 APR 2025

Credit: Instagram

क्या वामिका गब्बी शादी करने वाली हैं? 31 साल की एक्ट्रेस कब दुल्हन बनेंगी? एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने इस पर बात की है. 

कब वामिका करेंगी शादी?

वामिका ने कहा कि अभी उनका शादी का अभी कोई इरादा नहीं है, न ही ये उनकी प्लानिंग में शामिल है. 

लेकिन उन्होंने माना कि भारत के कई हिस्सों में, यहां तक ​​कि पंजाब में भी जहां वो बड़ी हुई हैं, महिलाओं से एक उम्र के बाद शादी करने की उम्मीद की जाती है. 

उन्होंने कहा- यही तो परिवार करते हैं. वो ऐसे दूल्हे की तलाश शुरू करते हैं जो अच्छी तरह से सेटल्ड हो और जिसके पास अच्छी नौकरी हो.

इसके बाद वामिका ने आगे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप जो शादी के बारे में बात कर रहे हैं, मैं नहीं सोचती हूं अभी फिल्हाल शादी के बारे में. 

ना ही मैं ये सोचती हूं कि मुझे कैसी शादी चाहिए. मेरे दिमाग में अभी कुछ भी नहीं है- शादी वगैरह के लिए. जब कोई ऐसा मिल जाएगा और ऐसा लगेगा...

या मुझे शादी के बड़े सारे सपने आने लगेंगे, तो मैं जरूर बताऊंगी के क्या सपना आ रहा है. अभी कुछ भी नहीं है - मैं शादी के लिए बिल्कुल ब्लैंक हूं.

वामिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का प्रमोशन कर रही हैं, हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. 

वामिका के करियर का ग्राफ गोल्डन जुबली और खुफिया जैसी फेमस सीरीज से ऊंचाई पर पहुंच गया. उनकी हाल ही में बेबी जॉन रिलीज हुई थी, फिल्म भले ही फ्लॉप हुई लेकिन उनके काम को खूब सराहा गया.