मसल्स बनाने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन से मचाया तहलका

12 Oct 2022

VJ बानी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. वो MTV  रोडीज और बिग बॉस में दिख चुकी हैं. 

वीजे बानी 34 साल की हैं. करियर की शुरुआत में बानी एक पतली-दुबली सी लड़की थीं. 

 लेकिन बीते कुछ सालों में बानी ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन करके हर किसी को हैरान कर दिया. 

बानी ने टोंड और मस्कुलर बॉडी से बनाई है. उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान किया है. 

बानी को एब्स और मस्कुलर बॉडी बनाने पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. 

ट्रोलिंग पर बानी ने एक बार कहा था- महिलाओं की थिन बॉडी को ही अच्छा माना जाता है. 

'मस्कुलर बॉडी को लोग मैनली बॉडी बताते हैं. लोग कहते थे- महिला होकर मसल्स क्यों बनाने हैं. दिमाग ठीक है?'

 बानी पर ट्रोलिंग का कोई असर नहीं हुआ. वे अपनी मस्कुलर बॉडी को प्राउडली फ्लॉन्ट करती हैं. 

फिटनेस फ्रीक बानी का ट्रांसफॉर्मेशन कई लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है. बानी अब जल्द ही Four More Shots Please सीजन 3 में दिखेंगी.