400 बार मिला रिजेक्शन, फिर भी नहीं मानी हार, विवियन बोले- मेरा स्ट्रगल...

1 March 2025

Credit: Vivian Dsena

एक्टर विवियन डिसेना को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में दर्शकों से बेहद प्यार मिला. शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन फैन्स का दिल जरूर जीता. 

विवियन का छलका दर्द

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में विवियन ने बताया कि उनके लिए यहां तक पहुंचने तक का सफर बहुत आसान नहीं रहा. एक्टर ने बताया कि वो मुंबई के आराम नगर में ऑडिशन देने जाते थे. 

"कम से कम 300-400 बार मुझे रिजेक्शन मिला है. शुरुआत में मेरा चेहरा देखकर ही लोग मुझे मना कर देते थे. एक बार तो मेरा काम किसी ने देखा तक नहीं, बस चेहरा देखकर रिजेक्ट कर दिया."

"मुझे कहा कि तुम फिट नहीं बैठते हो. इतने रिजेक्शन मिलने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस बहुत कम हुआ. पर लाइफ एक बराबर नहीं चलती. मैंने सब्र रखा."

"मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हर किसी ने रिजेक्शन्स अपनी लाइफ में फेस किए होते हैं. मेरी ऐसी कोई बड़ी स्ट्रगल स्टोरी नहीं, क्योंकि रिजेक्शन हर एक्टर की लाइफ का पार्ट होता है."

बता दें कि सलमान खान के शो में विवियन ने कई बार अपने मॉडलिंग, स्ट्रगल, परिवार और दूसरी शादी को लेकर बताया था.