vivian 1ITG 1737374237541

टीवी करके खुश विवियन, फिल्मों से बनाई दूरी, बोले- जो है, उसी में संतुष्ट हूं

AT SVG latest 1

4 April 2025

Credit: Vivian Dsena

vivian 7ITG 1737374250364

विवियन डिसेना शोबिज इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. करियर में इन्होंने काफी सारे पॉपुलर सीरियल्स किए हैं, जिनमें 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहा. 

विवियन को पसंद है टीवी

vivian 11ITG 1737292757109

रियलिटी सो 'बिग बॉस 18' में भी विवियन नजर आए. शो तो नहीं जीत सके, लेकिन ऑडियन्स का इन्होंने दिल जरूर जीता. करणवीर मेहरा शो की ट्रॉफी जीत ले गए.

vivian 1ITG 1737292755781

हाल ही में विवियन ने News18 Showsha संग बातचीत में बताया कि वो आज के समय में जो कुछ भी स्क्रीन पर कर रहे हैं, उससे वो संतुष्ट हैं. 

vivian 5ITG 1737374247046

विवियन ने कहा- फिल्में मेरी प्रायॉरिटी कभी रही ही नहीं. मैं उसमें संतुष्ट हूं जो कर रहा हूं. मुझे टीवी पर काम करना पसंद है. मैं अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं.

vivian 6ITG 1737374248991

"मुझे यही करना पसंद है. क्योंकि मैं इसे बेस्ट तरीके से कर सकता हूं. मैं फिल्में क्यों करूं, क्योंकि बाकी दूसरे लोग मुझे ये करने की सलाह दे रहे हैं. मैं नहीं करूंगा."

vivian kamyaITG 1736503688413

"टीवी हमेशा से ही मेरी प्रायॉरिटी रहा है. और आगे भी यही मेरी प्रायॉरिटी रहेगा. मुझे टीवी का फॉर्मैट काफी पसंद है. मैं घंटों इसमें काम कर सकता हूं."

vivian 8ITG 1738152035945

"फिल्में टाइम कन्ज्यूम करती हैं, पर मुझे टीवी पसंद है. ऐसा नहीं है कि मुझे फिल्में ऑफर नहीं हुईं, काफी हुई हैं, लेकिन जब भी हुईं मैं उस दौरान कोई न कोई शो कर रहा था."