4 April 2025
Credit: Vivian Dsena
विवियन डिसेना शोबिज इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. करियर में इन्होंने काफी सारे पॉपुलर सीरियल्स किए हैं, जिनमें 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहा.
रियलिटी सो 'बिग बॉस 18' में भी विवियन नजर आए. शो तो नहीं जीत सके, लेकिन ऑडियन्स का इन्होंने दिल जरूर जीता. करणवीर मेहरा शो की ट्रॉफी जीत ले गए.
हाल ही में विवियन ने News18 Showsha संग बातचीत में बताया कि वो आज के समय में जो कुछ भी स्क्रीन पर कर रहे हैं, उससे वो संतुष्ट हैं.
विवियन ने कहा- फिल्में मेरी प्रायॉरिटी कभी रही ही नहीं. मैं उसमें संतुष्ट हूं जो कर रहा हूं. मुझे टीवी पर काम करना पसंद है. मैं अपने करियर पर फोकस कर रहा हूं.
"मुझे यही करना पसंद है. क्योंकि मैं इसे बेस्ट तरीके से कर सकता हूं. मैं फिल्में क्यों करूं, क्योंकि बाकी दूसरे लोग मुझे ये करने की सलाह दे रहे हैं. मैं नहीं करूंगा."
"टीवी हमेशा से ही मेरी प्रायॉरिटी रहा है. और आगे भी यही मेरी प्रायॉरिटी रहेगा. मुझे टीवी का फॉर्मैट काफी पसंद है. मैं घंटों इसमें काम कर सकता हूं."
"फिल्में टाइम कन्ज्यूम करती हैं, पर मुझे टीवी पसंद है. ऐसा नहीं है कि मुझे फिल्में ऑफर नहीं हुईं, काफी हुई हैं, लेकिन जब भी हुईं मैं उस दौरान कोई न कोई शो कर रहा था."