25 NOV 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस शालिनी कपूर मधुबाला शो में विवियन डिसेना की मां का किरदार निभा चुकी हैं, वो एक्टर और उनकी फैमिली के बेहद करीब हैं.
शालिनी विवियन की पत्नी नूरान अली से भी मिल चुकी हैं, काफी वक्त साथ गुजारा है. उन्होंने बताया कि एक्टर की पत्नी का बिहेवियर और कपल के बीच का नाता कैसा है.
शालिनी बोलीं- मेरी मुलाकात हुई है, वो बहुत प्यारी हैं. बहुत अच्छी महिला हैं. खाना बहुत अच्छा बनाती हैं. हमें बहुत अच्छे स्वीट्स लाकर खिलाए हैं उन्होंने.
बहुत घरेलू इंसान हैं, जितना भी मेरी उनसे इंटरेक्शन हुई है. विवियन को बहुत बांध के रखती हैं. वो विवियन से ज्यादा इंटेलिजेंट हैं, उसको शांत रखती हैं.
तो विवियन भी... जाहिर सी बात है कि दोनों के बीच काफी अच्छी चीजें हैं वरना वो शादी क्यों करते, सही में दोनों एक दूसरे को संभालते हैं.
एक दूसरे की खानापूर्ति करते हैं. वो भी विवियन को समझाती हैं, यहां ऐसा नहीं करना था, वहां वो नहीं. वो विवियन का एंकर हैं.
पहले और आज के विवियन के बीच का फर्क बताते हुए शालिनी ने कहा कि देखिए फर्क तो तब पता चलेगा जब हम फिर सेट पर मिलेंगे.
कि फिर से वो ही वाली गलतियां हो रही हैं या नहीं हो रही हैं, लेकिन यहां वो अच्छा खेल रहा है, बाकि नेक्स्ट सेट पर अमीर मां और बेटे की कास्टिंग हुई...
और हम दोनों को... विवियन और शालिनी को साथ में कास्ट किया जाएगा, तो देखेंगे कि कितना क्या और बदलाव आएगा, फिर मैं बताऊंगी.
बता दें, विवियन ने सालों अपनी शादी को सबसे छुपाकर रखा था. एक्टर ने बाद में रिवील किया था कि नूरान से शादी कर उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. कपल की एक बेटी भी है.