क्या पत्नी ने डाला था विवियन पर धर्म बदलने का प्रेशर? खुद नौरान ने बताया सच

27 Dec

Credit: Vivian Dsena

'बिग बॉस 18' के पॉपुलर कंटेस्टेंट विवियन डिसेना को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. अच्छे गेम खेल रहे हैं. विवियन को 'बिग बॉस का लाडला' का टैग मिला हुआ है. 

विवियन ने बदला धर्म

बीते दिनों विवियन की पत्नी नौरान अली शो में आई थीं. उन्होंने विवियन को कई चीजों को लेकर क्लैरिटी भी दी. जिसकी बाद से एक्टर का गेम बदला-बदला नजर आ रहा है. 

शो में आने के बाद नौरान कुछ मीडिया हाउसेस से भी रूबरू हुईं. पर्सनल लाइफ, विवियन संग शादी और एक्टर के धर्म बदलने को लेकर अपनी बात रखी. 

बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में नौरान ने बताया कि साल 2016 से विवियन और उनकी एक्स वाइफ वाहबिज अलग रहने लगे थे. काम के सिलसिले में नौरान और विवियन की मुलाकात साल 2018 में हुई. 

"ऐसे में विवियन अपनी एक्स वाइफ को चीट कैसे कर सकते हैं. उस समय विवियन और वाहबिज का तलाक कोर्ट में चल रहा था जो कोविड-19 की वजह से आगे एक्स्टेंड हो गया था."

"विवियन मेरे परिवार से शादी को लेकर लगातार बातचीत कर रहे थे. हमारी सगाई हुई और फिर साल 2022 में हमने शादी की. जो भी अफवाहें हैं, उनके बीच की टाइमलाइन मैच ही नहीं करती हैं."

विवियन और नौरान ने अपना रिश्ता लॉन्ग डिसटेंस रखा और निभाया भी. जब साल 2021 में विवियन और वाहबिज का तलाक फाइनल हो गया तो उसके एक साल बाद नौरान से एक्टर ने शादी की. 

नौरान ने विवियन के धर्म बदलने को लेकर भी रिएक्ट किया. कहा कि जब विवियन ने मुझे पहले प्रपोज किया था तो मैंने मना कर दिया था, क्योंकि परिवार में काफी कल्चरल डिफ्रेंस थे.

"मैं नहीं चाहती थी कि विवियन किसी भी तरह का प्रेशर महसूस करें, वो भी मेरे धर्म को लेकर. धर्म परिवर्तन का निर्णय पूरी तरह से उनका अपना था, और यह कुछ ऐसा था जिसे उन्होंने गहराई से सोच-विचार कर के किया."