24 April
Credit: Instagram
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बाद देश में शोक की लहर है. सेलेब्स हो या आम पब्लिक, हर किसी ने हमले की निंदा की है.
टीवी स्टार और बिग बॉस 18 में दिखे विवियन डिसेना ने पहलगाम में हुए हमले पर दुख जताया है. इस अटैक से वो बेहद गुस्से में हैं.
विवियन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- जम्मू कश्मीर में जो दुखद घटना हुई उसपर यकीन नहीं हो रहा. जो लोग घाटी में एंजॉय करने गए थे, उन मासूमों की जान ली गई.
ये ट्रैजिडी से परे है. मृतकों के परिजनों के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है. उनके दुख के लिए मैं माफी मांगता हूं.
विवियन ने कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी धर्म ऐसी हिंसा को ना ही सिखाता है, ना ही इसकी इजाजत देता है. ये क्रूर और अमानवीय है.
अंत में वो लिखते हैं- मैं दुआ करूंगा जो लोग हमले में घायल हुए वो ठीक हो जाएं. मृतकों के परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत मिले.
विवियन का मानना है जिन लोगों ने आतंकी हमले में अपनों को खोया है उन्हें न्याय जरूर मिलना चाहिए. किसी को भी इंसानियत नहीं खोनी चाहिए.
मालूम हो, पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक, कुल 28 मासूमों की आतंकी हमले में जान गई है.