24 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विवेक ओबेरॉय अपनी फिल्मों के साथ-साथ रिलेशनशिप के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. साल 2010 में उन्होंने प्रियंका अल्वा से शादी की थी. अब एक्टर ने ओपन मैरिज के बारे में बात की है.
MenXP संग इंटरव्यू में विवेक ने ओपन मैरिज पर अपनी सोच सामने रखी. उन्होंने कहा कि उन्हें ये समझ नहीं आता है. एक्टर बोले, 'मुझे ओपन मैरिज का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता.'
'मुझे ओपन एक्सक्लूसिविटी की परिभाषा नहीं समझ आती. या तो आप एक्सक्लूसिव हैं या फिर कुछ नहीं हैं. ओपन एक्सक्लूसिविटी जैसा कुछ नहीं हो सकता.'
पत्नी प्रियंका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हर सुबह मैं उठता हूं और उन्हें देखता हूं और प्यार महसूस करता हूं. कभी न कभी मैं खुद से पूछता हूं कि दुनिया में इतनी महिलाओं में से अगर मुझे चुनना हो तो क्या मैं उन्हें ही चुनूंगा?'
'इसका जवाब है हां. मैं उन्हें चुनूंगा. तो अगर आप ये हर दिन, हर महीने और यहां तक कि अपनी शादी के 10 साल बाद भी महसूस कर सकते हैं, तो ये ओपन मैरिज से ज्यादा अच्छा है.'
विवेक ओबेरॉय ने अक्टूबर 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी की थी. उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं. कपल के दो बच्चे हैं.
विवेक ओबेरॉय के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें इस साल डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था. शो में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी थे.