कैसे 1200 cr के मालिक बने विवेक ओबेरॉय? फैंस को दी सलाह में छुपा है सीक्रेट

21 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विवेक ओबेरॉय बीते कुछ वक्त से अपनी नेटवर्थ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

विवेक ने दी सलाह

विवेक ओबेरॉय फिल्म इंडस्ट्री में कम ही एक्टिव हैं. लेकिन दुबई में उनका अच्छा बिजनेस चल रहा है. अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इंवेस्टमेंट को लेकर सलाह दे रहे हैं.

वीडियो में विवेक ओबेरॉय कह रहे हैं, 'एक साल की इनकम आपकी जितनी भी है, उसको तीन गुना पहले आप सेविंग्स में रखो. तीन साल आपको लाइफ के जो आप कमा रहे थे उसी हिसाब से आप खर्चा कर रहे हो.'

'उम्मीद है कि आप कमाई से ज्यादा नहीं कर रहे हो. तो उस हिसाब से आपका 3 से 5 साल तक का बंदोबस्त हो रखा है. अगर कुछ ऊपर नीचे हुए लाइफ में तो वो आपका सेफ्टी नेट होना चाहिए.'

'उसको चाहे जो टेंपटेशन आए कि भैया ये चीज में तो 10 गुना होने वाला है. नहीं, ये नहीं हाथ लगाऊंगा भैया, ये तो इसको ऐसे ही रखना है.'

'और जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ रही है, जैसे जैसे आपकी लाइफस्टाइल बढ़ रही है, जैसे-जैसे खर्चे बढ़ रहे हैं, तो वो तीन गुना का रेशियो मेंटेन करके रखना है आपको.'

'आप आरबीआई बॉन्ड खरीद लो, आप सेविंग्स अकाउंट पर कर लो, यार कुछ नहीं मिल रहा है 4-5 परसेंट. नहीं, सुकून मिल रहा है. चैन मिल रहा है. शांति मिल रही है. ये इंटेरेस्ट से ज्यादा कीमती है. वो आपको तीन गुना अपना रखना है.'

विवेक ओबेरॉय की ये सलाह बता रही हैं कि उन्हें इंवेस्टमेंट की अच्छी समझ है. साथ ही उनकी सलाह भी लोगों के काम आने वाली है. अब समझ आ रहा है कि विवेक ने इतनी बड़ी संपत्ति कैसे खड़ी कर दी है.