25 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विवेक ओबेरॉय ने साल 2010 में पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय से शादी की थी. लेकिन इस शादी से पहले कई हाई प्रोफाइल रिलेशनशिप में वो रहे. अब उन्होंने ब्रेकअप के बारे में बात की है.
'मेरा इमोशनल रिएक्शन 4-5 सालों तक चला. ये मुश्किल था जबतक मुझे प्रियंका नहीं मिली थीं. मैं निगेटिव माइंडसेट में फंसा हुआ था. मुझे यकीन हो गया था कि मैं जिंदगीभर सिंगल ही रहूंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं भूल गया था कि मैं कौन हूं, मैं एक प्यार में खोया इंसान था. मैंने खुद को बदल लिया था और खुद को सजा दे रहा था.'
फैंस को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने गहराई से दिल टूटना एक्सपीरिएंस किया है. और ये अजीब जर्नी रही है.' उन्होंने कहा कि किसी के जाने के बाद खुद को खोना सही बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि दिल टूटने के बाद लड़के धोखा खाया हुआ महसूस करते हैं, दोस्तों से मिलते हैं और लड़की की बुराई करते हैं. कुछ सोचते हैं कि कभी किसी को डेट नहीं करें, तो वहीं कुछ सोचते हैं कि रास्ते में आने वाले हर इंसान के साथ रहेंगे, लेकिन सीरियस नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि एक रिश्ते के खत्म होने के बाद उसके बारे में सोचना जरूरी है. आपको अपनी गलतियों पर भी ध्यान देना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अगले रिश्ते में आप उन्हें न दोहराए.
विवेक ओबेरॉय, एक वक्त पर ऐश्वर्या राय संग रिश्ते में थे. इस रिश्ते के चर्चे आज तक होते हैं. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला था और 2003 में इसका अंत हो गया था.
अक्टूबर 2010 में विवेक ओबेरॉय ने पत्नी प्रियंका से शादी की थी. वो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जीवराज अल्वा की बेटी हैं. प्रियंका और विवेक के दो बच्चे हैं.