25 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में बहुत खास करियर नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने 1200 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति जरूर खड़ी कर ली है. इसके बारे में जानकर सभी हैरान हैं.
विवेक अपने परिवार के साथ ज्यादातर दुबई में रहते हैं. वहीं उन्होंने अपने बिजनेस भी शुरू किए हुए हैं. दुबई को उन्होंने क्यों चुना और बिजनेस सेट करने या स्टार्टअप शुरू करने का उनका मंत्र क्या है इसके बारे में उन्होंने बात की.
MensXP संग बातचीत में विवेक ने कहा, 'जुनून, दृढ़ता और फोकस', बिजनेस सेट करने या स्टार्टअप शुरू करने के लिए सबसे जरूरी हैं. उन्होंने कहा, 'अपने काम के लिए जुनूनी होना बहुत जरूरी है.'
'आपके अंदर अपना सपना फॉलो करने की दृढ़ता होनी चाहिए भले ही आपके सामने कोई चुनौती आए. और इन सबमें सबसे जरूरी है फोकस. 25 घंटे काम की गिनती नहीं होती, आप अपने दिए वक्त में कितने फोकस हैं वो मायने रखता है.'
दुबई में बिजनेस के बारे में विवेक बोले, 'हमारे लिए वहां 80 राष्ट्रों के 400 लोग काम कर रहे हैं. मुझे वहां बिजनेस करना पसंद है. वो लोग मेरे और मेरे भाई अंकुर के साथ अच्छे रहे हैं. हम जल्द बड़ा ऐलान करने वाले हैं.'
UAE की तारीफ करते हुए विवेक ने कहा कि वहां भारतीयों को पसंद किया जाता है और इज्जत है. वहां घर जैसा ही महसूस होता है और एक्टर वहां सभी त्योहार उसी जोश और खुशी से मनाते हैं जैसे भारत में.
विवेक ओबेरॉय के पास रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी और ज्वेलरी के बिजनेस हैं. इसके अलावा उनका एक स्टार्टअप भी है जो लोगों के लिए एजुकेशन फीस फाइनेंसिंग में मदद करता है. वो एक डायमंड कंपनी भी चला रहे हैं.