'रानी मुखर्जी को म‍िली वैनिटी, विवेक को बेंच पर सोना पड़ा', कम बजट में ऐसे शूट हुई 'साथ‍िया'

20 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विवेक ओबेरॉय फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 22 सालों से काम कर रहे हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर बात की. इसमें उन्होंने फिल्म 'साथिया' के बारे में भी बताया.

विवेक ने बताए स्ट्रगल

स्क्रीन से बातचीत में विवेक ने बताया कि वो शुरुआत में फिल्म 'साथिया' को न कह चुके थे. उन्होंने कहा, 'शाद अली मेरे बचपन के दोस्त जैसा है. उसने मुझे एक दिन कॉल किया और कहा कि वो मुझे कुछ दिखाना चाहता है.'

'उसने मुझे तमिल फिल्म Alaipayuthey की टेप दिखाई. उसने मुझे कहा कि वो ये फिल्म बना रहा है और चाहता है कि मैं मैडी का रोल करूं. मैं कंपनी में काम कर रहा था तो मैंने न कह दिया.'

उन्होंने आगे कहा, 'मूवी के अंत तक आते-आते मैं रो रहा था और उसे करना चाहता था. मैंने मिस्टर वर्मा से बात की और चीजें फिगर आउट कीं. फिर मैंने फाइनली साथिया को साइन किया.'

शूटिंग में आए चैलेंज के बारे में बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा, 'साथिया छोटे बजट की फिल्म थी और सिर्फ रानी को मेकअप वैन मिलती थी. मुझे जाकर रेस्टोरेंट के बाथरूम या होटल के वॉशरूम में चेंज करना पड़ता था.'

'मैं टच-अप रोड पर करता था. किसी को नहीं पता था मैं कौन हूं. मैंने ट्राइपॉड अपने कंधों पर रखकर क्रू के साथ चलता था. मैंने साथिया के लिए 22-23 घंटे लगातार शूटिंग की थी.'

विवेक ओबेरॉय ने ये भी कहा, 'मैं बेंच पर न्यूजपेपर बिछाता था और सोता था ताकि फ्रेश दिखूं.' विवेक ने बताया कि 'साथिया' की शूटिंग के दिनों में ही उनकी फिल्म 'कंपनी' रिलीज हो गई थी.

कंपनी के रिलीज होने के बाद विवेक, चंदू भाई के नाम से फेमस हो गए थे. एक्टर ने बताया कि रानी मुखर्जी के साथ 'साथिया' की शूटिंग के दौरान 2000 फैंस ने उन्हें घेर लिया था. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया था.