24 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
विवेक ओबेरॉय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बढ़िया एक्टर्स में से एक हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी जिंदगी में आए डार्क फेज के बारे में बात की है.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि एक वक्त था जब वो बहुत परेशान थे. विवेक ने इशारा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह अपनी जान लेने के बारे में भी सोचा था.
विवेक ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में अंधेरे के किनारे पर था. मैंने भी सुशांत ने जो किया वो करने के बारे में सोचा है. ये तब होता है जब आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सबकुछ एक साथ खराब होने लगे.'
विवेक ने बताया कि इस मुश्किल वक्त में वो अपनी मां के पास सहारे के लिए गए थे. वो मां की गोद में सिर रखकर खूब रोए और उनसे खूब शिकायतें भी कीं.
एक्टर ने बताया कि 30-40 मिनट तक वो मां की गोद में सिर रखकर रोते रहे और उनकी मां इंतजार करती रहीं. इसके बाद उन्होंने एक्टर से कहा, 'बेटा जब तुम्हें अवॉर्ड मिल रहे थे, सराहना मिल रही थी, प्यार मिल रहा था, तब तुमने भगवान से क्यों नहीं पूछा- 'मैं ही क्यों?''
मां की इस बात ने विवेक ओबेरॉय की आंखें खोल दीं. उन्हें समझ आया कि डार्क फेज, दर्दभरे दिन भी गुजर जाएंगे. इन मुश्किल दिनों में उनके साथ उनका परिवार था, जिसने उन्हें हिम्मत दी.
विवेक ओबेरॉय को रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था. इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी थे. इस सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले थे.