23 June 2025
Credit: INSTAGRAM
फिल्म 'कंपनी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में कई फिल्में की. लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी.
एक्टर विवेक ओबेरॉय का सफर फिल्मों में आसान शुरू से नहीं रहा. सलमान से लड़ाई और ऐश्वर्या संग अफेयर ने उनके फिल्मी करियर को रोक लगा दी.
इसके बाद विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में बहुत अच्छा करियर तो नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने 1200 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति खड़ी कर ली है.
अब विवेक अपने परिवार के साथ ज्यादातर समय दुबई में ही रहते हैं. वहीं पर उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया हुआ हैं. हाल ही में इसे लेकर विवेक ने बात की है.
विवेक ने कहा कि वो पहली बार कोरोना के समय दुबई रहने आए थे, लेकिन बाद में परिवार ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि वो अब हमेशा ही दुबई में रहेंगे.
उन्होंने कहा, 'हमें यहां अच्छा लगता है, हम यहीं रहना चाहेंगे. यह घर के इतने करीब है कि हमें ऐसा नहीं लगता कि हम दूर हैं.' हम वीकेंड के लिए घर जाते हैं, हर छुट्टी पर घर जाते हैं और अब धीरे-धीरे यह घर जैसा लगने लगा है.'
विवेक ने दुबई के बारे में बात कर कहा- आपको पूरी आजादी है. बस यहां के कानूनों का सम्मान करें आपको यहां कोई समस्या नहीं होगी. आप यहां आसानी से फल-फूल सकते हैं.
विवेक ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो फिल्म इंडस्ट्री पर ही निर्भर नहीं रहना चाहते थे. उन्होंने कहा- मैं ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता था जहां कोई लॉबी आपका भविष्य तय कर सके.
बता दें कि विवेक के बास रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी और ज्वेलरी के बिजनेस हैं. इसके अलावा उनका स्टार्टअप भी है जो लोगों के लिए एजुकेशन में मदद करता है. इसके अलावा वो उन्होंने डायमंड कंपनी में भी निवेश किया हैं.