ऐश्वर्या का नाम लिए ब‍िना बोले विवेक- वो रिश्ता था दर्दनाक, अभ‍िषेक बच्चन हैं स्वीटहार्ट

6 DEC 2024

Credit: Instagram

विवेक ओबेरॉय का ऐश्वर्या राय और सलमान खान संग गहरा नाता रहा है. अब वो भले ही प्यार और नफरत से जुड़ा हो, लेकिन इस किस्से से सभी वाकिफ रहे हैं.

विवेक ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में सालों बाद विवेक ने डॉ. जय मदान से बातचीत में ऐश्वर्या-सलमान पर कमेंट किया. उन्हें तो एक्टर ने नकली बताया लेकिन अभिषेक बच्चन को स्वीटहार्ट कहा. 

ऐश्वर्या-सलमान संग पुराने रिलेशनशिप के सवालों पर विवेक बोले- शायद मैं एक अजीब आदमी बन गया होता, एक अजीब सी जिंदगी जी रहा होता. 

शायद प्लास्टिक की मुस्कुराहट वाले लोगों के बीच मैं खुद प्लास्टिक बन गया होता. अब अगर लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. 

विवेक ने ऐश्वर्या-सलमान को तो प्लास्टिक बता दिया लेकिन जब अभिषेक बच्चन के बारे में पूछा गया तो वो बोले- वो स्वीटहार्ट हैं, बहुत अच्छे इंसान.

ऐश्वर्या से विवेक का ब्रेकअप एक वर्ल्ड न्यूज बन गया था. इस पर उन्होंने कहा- अगर कोई आपकी जिंदगी से जा रहा है, तो इसे इस तरह से सोचें. 

एक बच्चा अपना लॉलीपॉप मिट्टी में गिरा देता है, उसकी मां उसे खाने नहीं देगी क्योंकि वो गंदा है, है न? जिंदगी आपको एक नया साथी देगी. जितना ज्यादा आप दर्द के साथ रहेंगे, ये उतना ही बढ़ता जाएगा.

मैं अपने निजी अनुभव से ये बात कह रहा हूं. कभी-कभी, हम अपमानजनक रिश्तों में चले जाते हैं, ऐसे रिश्ते जहां लोग आपका इस्तेमाल कर रहे होते हैं, लोग आपकी कद्र नहीं करते.

विवेक बोले- आप उस रिश्ते में इसलिए जाते हैं क्योंकि आपने अपने आप की पहचान नहीं की है. आपको लगता है कि ‘मुझे परवाह नहीं है, मैं अपनी जान भी दे सकता हूं’ रवैया अपनाना सही है.