16 Apr 2025
Credit: Vivek Dahiya
जुलाई 2016 में टीवी एक्टर्स विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल, मध्य प्रदेश में शादी रचाई थी. कुछ साल डेटिंग के बाद शादी करने का दोनों ने फैसला लिया था.
पर अब शादी के 9 साल बाद दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, विवेक ने एक इंटरव्यू में इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो और दिव्यांका दोनों ही खबर को पढ़कर हंस रहे थे.
अब विवेक ने एक बार फिर से तलाक पर ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है. विवेक ने कहा- तलाक की खबरें लोगों ने इसलिए चलाईं, क्योंकि उन्हें अपनी स्टोरी पर क्लिक चाहिए था.
"हम एक्टर्स हैं, कुछ भी होता है तो लोग बातें बनाते हैं. कुछ लोग ट्रोल भी करते हैं तो इससे हम दोनों को ही फर्क नहीं पड़ता है. ट्रोलिंग हमारी जिंदगी का हिस्सा है."
"हम दोनों पब्लिक की आंखों में रहते हैं. पॉपुलर हैं और इस तरह की खबरें आना तो लगा रहता है. लेकिन हम दोनों साथ में बहुत खुश हैं."
"रही बात मेरे किसी और महिला के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट होने की तो क्या आप लोग इस तरह की हेडलाइन्स बनाकर खुश हैं? क्या बात है, हद होती है व्यूज के लिए कुछ भी लिखते हैं आप लोग."
बता दें कि विवेक दहिया आजकल वेब सीरीज और ओटीटी में काम करने को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं. वहीं, दिव्यांका पहले से ही ओटीटी डेब्यू कर चुकी हैं.