16 Aug 2024
Credit: Vivek Dahiya
टीवी के पॉपुलर एक्टर विवेक दहिया को 'ये है मोहब्बतें' में देखा गया था. यहां से इन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. अब विवेक ओटीटी और फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुके हैं.
हालांकि, इसमें आने से पहले विवेक को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. एक्टर ने टेली टॉक इंडिया संग बातचीत में बताया कि उन्हें कई बार 'टीवी एक्टर' का टैग मिला.
विवेक ने कहा- बहुत आम बात है टीवी एक्टर कहकर किसी को बुलाना. क्योंकि टीवी पर लाउड एक्टिंग होती है तो हम लोगों के लिए फिल्मों में कदम रखना मुश्किल हो जाता है.
"पर ये चीज सही नहीं. मैंने जब फिल्मों में स्विच करने का सोचा तो काफी सारे ऑडिशन्स दिए. ऑडिशन बहुत अच्छे भी गए, लेकिन बाद में मुझे मना कर दिया गया."
"जब मैं खुद के साथ लगातार ये होते देखता रहा तो मैंने पूछा कि जब ऑडिशन अच्छे जाते हैं तो मेरे सिलेक्शन क्यों नहीं होता. तो मुझे बोला कि मैं टीवी एक्टर हूं इसलिए."
"मेकर्स को टीवी एक्टर फिल्म में नहीं चाहिए. इस सिलसिले में मेरी कुछ दोस्तों से भी बात हुई तो वो भी इस बात पर काफी खफा नजर आए."
"कितनी बार ऑडिशन अच्छा देने के बाद मैं सिलेक्ट नहीं हुआ तो मुझे फ्रस्टेशन हुई, लेकिन अब सब ठीक है. फिल्म मेकिंग का कोर्स जो मैंने किया वो मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ."