5 February 2024
Credit: Vivek\ Divyanka
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. दिव्यांका के पति विवेक दहिया भी एक फेमस एक्टर हैं. हालांकि, टीवी इंडस्ट्री में देखा जाए तो दिव्यांका अपने पति विवेक से ज्यादा पॉपुलर और बड़ी स्टार हैं.
अब विवेक ने बताया है कि वो पत्नी की पॉपुलैरिटी से किस तरह डील करते हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में विवेक दहिया ने कहा- मैं जब दिव्यांका के साथ रिलेशनशिप में आया था, मुझे तब भी पता था कि वो बड़ी स्टार हैं.
मुझे ये भी पता था कि इंडस्ट्री में मैं नया हूं. मैं इंडस्ट्री का हिस्सा बाद में बना. जब मैंने दिव्यांका को शादी के लिए प्रपोज किया था, तब उसी रात उनकी फैमिली के साथ मीटिंग हुई और हमने इन सभी पहलुओं पर बात की थी.
तब उनके पेरेंट्स ने मेरा इंटरव्यू लिया था और पूछा था कि अगर फ्यूचर में मेरी दिव्यांका के साथ तुलना होती है तो मैं कैसे डील करूंगा?
मैंने उन्हें भी सीधा जवाब दिया था कि मैं कभी भी खुद की तुलना दिव्यांका से नहीं करूंगा, जबतक की वो खुद की तुलना मुझसे नहीं करतीं.
विवेक ने आगे कहा- जिस दिन आप सभी ये सोचने लगेंगे कि मैं दिव्यांका का पति हूं और मेरी सिर्फ उतनी ही पहचान है. उस दिन मेरा अपने इमोशन्स पर कोई कंट्रोल नहीं रहेगा.
लेकिन जब तक आप मुझे इज्जत देते हैं तब तक में कंपेरिजन को अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दूंगा.
विवेक ने ये भी कहा- कभी-कभी मैं उदास हो जाता हूं. फिर मैं खुद को इसमें जलाने के बजाए दिव्यांका से बात करता हूं. मैं उन्हें अपनी फीलिंग्स बताता हूं और वो मेरी भावनाओं की रिस्पेक्ट भी करती हैं.