यूट्यूबर-एक्टर अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी का कृतिका मलिक.
अरमान की तरह उनकी दोनों बीवियां भी व्लॉग्स बनाती हैं और उन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. कभी पाई-पाई को मोहताज अरमान आज एक आलीशान जिंदगी जीते हैं.
अरमान की पॉपुलैरिटी बढ़ी, तो उन्हें लेकर कई सवाल भी उठते हैं. इन दिनों अरमान मलिक और यूट्यूबर विवेक चौधरी का झगड़ा चर्चा में है.
विवेक ने अरमान पर गंभीर आरोप लगाते कहा, भाई तुम मुझे सही और गलत मत बताओ. दुनिया को बताओ कि दो शादियों का सच क्या है.
विवेक चौधरी का कहना है कि अरमान दो बीवियां रखने का नाटक कर रहे हैं. उन्होंने यूट्यूब पर फेमस होने के लिए दो शादियों का ढोंग रचा है. वो जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
कई फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है होगा कि आखिर एक यूट्यूबर ने दूसरे यूट्यूबर पर इतना बड़ा आरोप क्यों लगाया.
ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब विवेक चौधरी और खुशी चौधरी ने नीतू बिष्ट और लखन रावत के साथ वीडियो बनाना शुरू किया. पर कुछ समय बाद उन्होंने उनके साथ वीडियो बनाना बंद कर दिया.
खुशी-विवेक, नीतू और लखन की शादी पर भी नहीं पहुंचे थे. इसके बाद इस मुद्दे को अरमान मलिक ने अपने व्लॉग्स में शेयर किया.
बस यहीं से विवेक और अरमान की लड़ाई शुरू हुई. अब दोनों में से कौन सच कह रहा है और कौन झूठ इसका फैसला आप कीजिए.