'गोल' फिल्म के दौरान हुआ था जॉन-बिपाशा का ब्रेकअप, डायरेक्टर ने कहा- दिक्कतें आई थीं...

22  June 2025

Credit: Social Media

एक वक्त था जब बॉलीवुड में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के रिलेशनशिप की खबरें खूब सुर्खियां बटोरा करती थीं. दोनों की जोड़ी कई लोगों को पसंद आती थी.

जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु

जॉन-बिपाशा अपने करियर के शुरुआती दौर में एकसाथ कई फिल्मों में नजर भी आए. लेकिन एक वक्त के बाद दोनों का रिश्ता अचानक टूट गया और उनकी राहें अलग हो गईं.

उनका रिश्ता कई सालों तक चला मगर उसका अंत एक कड़वे मोड़ पर हुआ. जॉन-बिपाशा ब्रेकअप के बाद कभी साथ नहीं दिखे. उनकी आखिरी फिल्म विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'गोल' थी जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी खास नहीं चली.

हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फ्लॉप फिल्म गोल को लेकर काफी बातें कीं. उन्होंने फिल्म नहीं चलने का एक कारण जॉन-बिपाशा के ब्रेकअप को भी बताया जिससे उन्हें शूट के दौरान काफी परेशानी हुई.

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'गोल फिल्म कई कारणों से नहीं चली थी. उस दौरान कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. फिल्म की मेकिंग के वक्त जॉन-बिपाशा का भी ब्रेकअप हुआ.'

'जब आप प्यार में होते हैं तब आपको सिर्फ एक तरीके की परेशानी से निपटना पड़ता है. लेकिन ब्रेकअप के बाद कई सारी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. तो इसलिए मेरे लिए सबकुछ मैनेज करना काफी मुश्किल हो गया था.'

'मैं फिल्म का डायरेक्टर था, लेकिन तब भी पूरा सिस्टेम एक बहुत ही साधारण एक्टर की सोच के आधार पर काम कर रहा था.' बता दें विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं.

अब जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु पर बयान देकर वो फिर विवादों में आ गए हैं. बता दें, विवेक अग्निहोत्री 'द बंगाल फाइल्स' फिल्म लेकर आ रहे हैं जो 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है.