'6 बार फेल हुआ IVF, मां बनने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं ज्वाला, आमिर ने दिया सहारा', बोले विष्णु

9 JULY 2025

Credit: Jwala Gutta Instagram

हाल ही में एक्टर आमिर खान ने तमिल स्टार विष्णु विशाल और बैडमिंटन चैम्पियन ज्वाला गुट्टा की बेटी का नाम रखा था. इस दौरान सभी इमोशनल हो गए थे. 

आमिर ने क्यों रखा नाम?

Credit: Jwala Gutta Instagram

अब विष्णु ने बताया है कि आखिर ये सम्मान उन्होंने आमिर को ही क्यों दिया? आमिर स्पेशली हैदराबाद गए और नामकरण समारोह में हिस्सा लेकर बच्ची का नाम मीरा रखा.

Credit: Jwala Gutta Instagram

गलट्टा प्लस से विष्णु विशाल ने बताया कि आमिर ने उनकी इस पूरी जर्नी में कितनी मदद की है. उन्हीं के आशीर्वाद से वो पेरेंट्स बनने का सुख ले पाए हैं.

Credit: Jwala Gutta Instagram

विष्णु बोले- मैं और ज्वाला लगभग दो साल से बच्चा पाने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि ज्वाला की उम्र 41 है. ये हो नहीं रहा था, इसलिए हमें कई बार IVF ट्रीटमेंट कराना पड़ा. 

Credit: Jwala Gutta Instagram

5-6 बार फेल हो गया, और ज्वाला लगभग हार मान चुकी थी. तब आमिर सर ने कहा कि, 'सब कुछ छोड़कर मुंबई आ जाओ.' उन्होंने हमें वहां एक डॉक्टर से मिलवाया.

Credit: Jwala Gutta Instagram

और लगभग 10 महीने तक ज्वाला को अपने घर पर अपने पूरे परिवार के साथ रखा. जब भी मैं सफर करता था, उन्होंने हमें परिवार जैसा प्यार दिया. 

Credit: Jwala Gutta Instagram

मैं बता नहीं सकता कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है. यह एक आशीर्वाद है. आखिरकार, दो IVF साइकिल के बाद ज्वाला गर्भवती हुई. 

Credit: Jwala Gutta Instagram

तभी मैंने आमिर सर से कहा, 'सर, अब आप ही हमारे बच्चे का नाम रखेंगे.' अगर वो न होते, तो शायद हमें मीरा नहीं मिलती. उन्होंने बहुत साथ दिया.

Credit: Jwala Gutta Instagram

बता दें, विष्णु और ज्वाला ने दो साल डेट करने के बाद 2021 में इंटिमेट वेडिंग की थी.  कपल शादी के 4 साल बाद मां-पिता बना है.

Credit: Jwala Gutta Instagram