IPL में एक्टर भूला था शोएब अख्तर का नाम, बना मजाक, क्रिकेटर ने यूं किया था रिएक्ट

23 Aug 2025

PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor

'इश्क विश्क' फेम विशाल मल्होत्रा ने अपने करियर में एक डार्क फेज देखा है. काम ना मिलने की वजह से उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. होस्ट भी बने.

शोएब अख्तर पर बोले विशाल

PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor

अब एक्टर ने करियर में आए उतार-चढ़ाव और आईपीएल होस्टिंग के दौरान हुए मजेदार किस्सों का जिक्र किया है.

PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- IPL का वक्त था मैं होस्ट कर रहा था. कोलकाता ईडन गार्डन में हमारा मैच था लाइव. सेकेंड मैच था.

PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor

शोएब अख्तर का पहला मैच था. पाकिस्तानी प्लेयर. उस समय बहुत भाईचारा था, जो अब नहीं है. लाइव टेलीविजन पर मैंने उनका बहुत अच्छा इंट्रोडक्शन दिया.  

PHOTO: Instagram @shaibiedits

'मैं लाइव टेलीविजन पर उनका परिचय दे रहा था और तीन सेकेंड के लिए रुक गया. मैं उनका नाम भूल गया था. ये तीन सेकेंड के लिए हुआ.'

PHOTO: Instagram @shaibiedits

'ईडन गार्डन में माहौल ही कुछ और था. जो मेरी डायरेक्टर थी. वो नई थी. वो मेरे ऊपर निर्भर थीं. जब ये चीज हुई तो उन्होंने मुझसे कहा कि मतलब मेरा करियर खत्म हो गया.'

PHOTO: Instagram @vishalmalhotra_actor

'सबसे अच्छी फीलिंग थी कि शोएब अख्तर मुझे अपना नाम बता रहे थे शोएब... वो अजीब मोमेंट था. वो प्रोफेशनल हैं. नेशनलिटी कुछ भी हो, लेकिन सब प्रोफेशनली काम करते हैं. ये सब अच्छे मोमेंट थे. 

PHOTO: Instagram @shaibiedits