'जंग नहीं, प्यार चाहिए', बोलकर फंसे विशाल ददलानी, ट्रोल होने पर दी सफाई- बिना जाने... 

11 MAY 2025

Credit: Instagram

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी भारत-पाक तनाव पर अपनी राय रखके बुरे फंस गए. उन्होंने जंग को बेबुनियाद बताया था. 

विशाल ने की शांति की अपील

विशाल ने हाल ही में भारत-पाक सीजफायर के बाद एक पोस्ट की. जहां अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में लिखी एक लाइन से मैसेज दिया. 

विशाल ने इस पोस्ट में बहुत साफ शब्दों में कहा है कि दुनिया को लड़ाई या जंग की नहीं, बल्कि प्यार और समझदारी की जरूरत है. 

पोस्ट में विशाल ने कहा, सच है, कोई भी जंग इंसानियत से बड़ी नहीं हो सकती. प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है.

विशाल की इन बातों से जहां फैंस इम्प्रेस हो रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. ये देख विशाल ने खुद इस पर सफाई दी.

विशाल ने स्टोरी अपडेट कर लिखा- जंग को न कहो. एक डेमोक्रेटिक नेशन होने के नाते मैं हमारी सरकारों से निवेदन करता हूं कि शांति और डिप्लोमेसी को प्राथमिकता दें. 

जंग से सिर्फ इंसान और दिलों का टूटना, और दोनों देशों का नुकसान कराती है. ये वक्त है कि हम साथ खड़े रहें, चाहे हम हिंदुस्तानी हों या पाकिस्तानी. 

विशाल ने एक और स्टोरी अपडेट कर लिखा- जब भी मैं कहता हूं कि जंग निष्कर्ष नहीं है, मुझे बिना जाने गालियां पड़नी शुरू हो जाती हैं. वो पॉलिटिक्स के डर्टी गेम को नहीं समझते हैं.