7 APR 2025
Credit: Instagram
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी पिछले 6 सीजन से इंडियन आइडल शो में जज की कुर्सी संभालते नजर आ रहे हैं. लेकिन इंडियन आइडल-15 के खत्म होने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के सेट से वीडियो शेयर करके फैंस को ये खबर दी. विशाल के इंडियन आइडल को अलविदा कहने पर उनके तमाम फैंस निराश हैं.
विशाल ने 6 सीजन जज करने के बाद देश के नंबर वन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल छोड़ने की वजह भी बताई.
विशाल का कहना है कि वो हर साल शो की वजह से साल में 6 महीने तक मुंबई में नहीं रुक सकते हैं, क्योंकि उन्हें अपने शोज और कॉन्सर्ट भी करने होते हैं.
विशाल ने 'इंडियन आइडल 15' के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो श्रेया घोषाल और बादशाह संग दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में विशाल ने एक इमोशनल नोट भी लिखा- अलविदा यारो...6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी.
हक से ज्यादा प्यार मिला है इस शो की वजह से. शो में जो भी इन्वॉल्व है, उन सभी का शुक्रिया. उम्मीद है कि शो भी मुझे उतना ही याद करेगा, जितना मैं इसे याद करूंगा.
विशाल ने आगे लिखा- मैं सच में शो सिर्फ इसलिए छोड़ रहा हूं, क्योंकि मुझे मेरा टाइम वापस चाहिए. हर साल 6 महीने के लिए मुंबई में फंसा नहीं रह सकता.
म्यूजिक बनाने का समय आ गया है. समय आ गया है वापस कॉन्सर्ट करने का. अब फिर कभी मेकअप नहीं लगाऊंगा.
विशाल की पोस्ट पर बादशाह ने लिखा- जाने नहीं, देंगे तुम्हें...वहीं, शो के होस्ट आदित्य नारायण ने लिखा- एक एरा खत्म होने जा रहा है. इंडियन आइडल आपके बिना कभी पहले जैसा नहीं रहेगा. फैंस भी विशाल के शो छोड़ने से दुखी हैं.