1 May, 2023 Photos: Instagram

35 साल की हुईं अनुष्का, कोहली ने लुटाया प्यार, शेयर की बीवी की Unseen फोटोज

हैप्पी बर्थडे अनुष्का

बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा 35 साल की हो गई हैं. 1 मई को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

फैंस और सेलेब्स अनुष्का को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस के पति विराट कोहली ने पत्नी को खास अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा है.

क्रिकेटर ने इंस्टा पर अनुष्का की गॉर्जियस अनसीन फोटोज के साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा है.

कोहली लिखते हैं- हर अच्छे बुरे वक्त में तुम्हें प्यार करूंगा, तुम्हारी क्यूट पागलपंती को भी. हैप्पी बर्थडे. तुम मेरा सबकुछ हो.

पति की इस पोस्ट पर अनुष्का ने भी कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने हार्ट के साथ कपल की बच्चे संग फोटो वाला इमोजी पोस्ट किया है.❤️♾️👨‍👩‍👧

विराट ने अनुष्का की वेकेशन की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस सुपर हैप्पी और चिल मोड में हैं.

समंदर किनारे अनुष्का रिलैक्स कर रही हैं. उनका ग्लैमरस अवतार दिखा. एक फोटो में अनुष्का विराट रोमांस करते नजर आए.

अनुष्का की ज्यादातर तस्वीरों में एक बात कॉमन है. वे बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की गॉर्जियस फोटोज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

अनुष्का और विराट की शादी 2017 दिसंबर में हुई थी. उनकी ड्रीमी वेडिंग इटली के टक्सनी में हुई थी. 

कपल की एक बेटी है. अनुष्का-विराट की बेटी का नाम वामिका है. वे बेटी की प्राइवेसी को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं.