'तुम मुझे न मिलती..' 36 की हुईं अनुष्का शर्मा, पति विराट ने रोमांटिक अंदाज में किया विश

1 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का के स्पेशल डे पर पति विराट कोहली ने उन्हें विश किया है.

विराट ने किया अनुष्का को विश

एक्ट्रेस संग अपनी क्यूट और रोमांटिक फोटोज को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अनुष्का की सिंगल तस्वीरें भी इसमें शामिल हैं.

इसके साथ विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'अगर मैंने तुम्हें पाया न होता तो मैं एकदम खो गया होता. मेरी बर्थडे मेरे प्यार. तुम हमारी दुनिया की रोशनी हो. हम तुमसे प्यार करते हैं.'

तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को साथ में शांत और रोमांटिक वक्त बिताते देखा जा सकता है. दोनों गलियों में घूम रहे हैं और पानी के किनारे बैठे हैं.

अनुष्का शर्मा के लिए विराट कोहली का ये पोस्ट वायरल हो गया है. दोनों के फैंस 'भाभी' को बर्थडे विश कर रहे हैं. तो वहीं क्रिकेटर पर प्यार लुटा रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी रचाई थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

साल 2021 में कपल ने अपनी बेटी वामिका का दुनिया में स्वागत किया था. 15 फरवरी 2024 को उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ. कपल का परिवार पूरा हो गया है और वो बेहद खुश हैं.