अश्लील कमेंट के बाद रणवीर को कोहली ने किया अनफॉलो, टूटा यूट्यूबर का ये सपना!

13 Feb 2025

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर बज बना है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने इन्फ्लूएंसर रणवीर इलाहबादिया को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. 

विराट ने किया अनफॉलो

ये सबकुछ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर होने वाले विवाद के बाद हुआ है. कई सोशल मीडिया यूजर्स विराट के रणवीर को अनफॉलो करने के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं. 

बता रहे हैं कि विराट, अब रणवीर को फॉलो नहीं करते. जबकि, रणवीर, विराट को अपना आयडल मानते हैं. रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो विराट के बहुत बड़े फैन हैं.

"जिस दिन विराट उनके पॉडकास्ट में आएंगे, वो उनका आखिरी पॉडकास्ट होगा." पर अब लोग रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं ये कहकर कि अब रणवीर का वो सपना पूरा नहीं होगा.

एक यूजर ने लिखा- विराट ने रणवीर को अनफॉलो कर दिया. भाई वो बंदा लटक जाएगा. रणवीर, वैसे ही विराट का फैनबॉय है.

बता दें कि रणवीर और समय रैना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पर मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है. समय का स्टेटमेंट अभी रिकॉर्ड होना बाकी है.