फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स फैंस तक की फेवरेट है. दोनों को साथ देख फैंस खुशी से फूले नहीं समाते हैं.
विराट-अनुष्का का वीडियो कॉल
आईपीएल 2023 में विराट कोहली को खेलते हुए देखा जा रहा है. गुरुवार को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ.
इस मैच में सेंचुरी बनाकर किंग कोहली ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. हर तरफ उनी वाहवाही हो रही है. इस बीच मैच के बाद की उनकी फोटोज वायरल हुई हैं.
वायरल तस्वीरों में विराट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल कर बात कर रहे हैं.
विराट के फैंस ने इन फोटोज को शेयर किया है. क्रिकेटर के हाथ में उनका मोबाइल फोन है, जिसपर अनुष्का शर्मा को मुस्कुराते देखा जा सकता है.
विराट ने सेंचुरी मारकर अपनी टीम आरसीबी को जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को वीडियो कॉल किया.
क्रिकेटर का ये अंदाज और रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो इस पल को ब्यूटीफुल मोमेंट बता रहे हैं.
विराट कोहली प्रॉपर फैमिली मैन हैं. वो अनुष्का और बेटी वामिका के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. साथ ही हर बड़े मोमेंट को दोनों संग शेयर करते हैं.
विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी. जनवरी 2021 में वो बेटी वामिका के पेरेंट्स बने थे.