अकाय को अनुष्का, वामिका को संभाल रहे विराट, बोले- दो बच्चों को पालना... 

27 Mar 2024

Credit: Instagram

विराट कोहली सिर्फ एक अच्छे क्रिकेटर ही नहीं हैं, बल्कि अच्छे हसबैंड और पिता भी हैं.

वामिका पर बोले विराट 

विराट घर पर हों या क्रिकेट ग्राउंड पर फैमिली के प्रति अपनी जिम्मेदारी को  निभाते नजर आते हैं. 

पंजाब के खिलाफ RCB की जीत के बाद उन्हें फोन पर अपनी लाडली वामिका से बात करते देखा गया.

ग्राउंड से वामिका से बात करते हुए विराट का वीडियो वायरल हुआ, तो हर कोई उन्हें देखकर खुश हो गया.  

वहीं अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रॉबिन उथप्पा से कह रहे हैं- दुनिया में किसी के भी सामने सख्त और कठोर हो सकता हूं.

'पर जब बात बच्चों की आती है, तो मैं पिघल जाता हूं.' रॉबिन कहते हैं कि 'मतलब वामिका ने आपको अपनी छोटी उंगलियों से लपेट कर रखा है.', तो वो हसंते हुए कहते हैं 'हां.' 

विराट ने ये भी कहा कि दोनों बच्चों को संभालना थोड़ा चैलेंजिंग काम है. 'अनुष्का न्यू बॉर्न बेबी के साथ बिजी हैं. इसलिए मैं वामिका का ख्याल रखता हूं.'

कुछ दिन पहले विराट की वामिका के साथ एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो लंदन के रेस्टोरेंट में अपनी प्रिसेंस के साथ बैठे नजर आ रहे थे.