रिटायरमेंट की पोस्ट डालने से पहले अनुष्का संग निकले कोहली, वेकेशन का है प्लान?

12 May 2025

Credit: Yogen Shah/Insta

क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. अब से वो सिर्फ वनडे मैचे खेलेंगे.

साथ दिखे विराट-अनुष्का

उन्होंने इंस्टा पर इमोशनल पोस्ट के साथ अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. विराट ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं.

इस अनाउंसमेंट से कुछ देर पहले क्रिकेटर को पत्नी अनुष्का शर्मा संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी.

कपल को देख पैप्स के बीच उन्हें कवर करने की होड़ मच गई. विराट-अनुष्का ने पैपराजी को निराश नहीं किया और हंसते हुए पोज दिए.

वे थोड़ी जल्दबाजी में लग रहे थे. बावजूद इसके उन्होंने फोटो क्लिक कराईं. कपल एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में नजर आया.

विराट ने बेज लिनन शर्ट के साथ मैचिंग पैंट्स पहनी थी. वहीं अनुष्का ओवरसाइज पिंक एंड ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट और बैगी जीन्स में दिखीं.

कपल को साथ में देख फैंस का दिन बन गया है. विराट-अनुष्का को देख यूजर्स ने कयास लगाए हैं कि शायद वे वेकेशन पर जा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- रिटायरमेंट अनाउंस करने के बाद क्या ये वेकेशन मनाने जा रहे हैं? दूसरे ने कहा- क्या ये लंदन जा रहे हैं? किसी ने विराट के रिटायरमेंट लेने की वजह पूछी.

यूजर्स RCB टीम को चियरअप करते दिखे. कई फैंस ने विराट को टेस्ट क्रिकेट में मिस करने की बात की. किसी ने उन्हें लेजेंड कहा.