विराट कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई बच्चों की PHOTO, वामिका-अकाय को देख चहकीं एक्ट्रेस!

22 Apr 2025

Credit: Instagram

आईपीएल (IPL 2025) में कई एपिक मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

विराट से मिलीं प्रीति जिंटा

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. मैच के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और प्रीति जिंटा क्यूट मोमेंट शेयर करते नजर आए.

Credit: Credit name

विराट कोहली और प्रीति जिंटा की स्टेडियम से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में विराट अपने मोबाइल फोन में प्रीति को कुछ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसपर प्रीति का रिएक्शन भी दिल को खुश करने वाला है. 

Credit: Credit name

बताया जा रहा है कि विराट ने अपने फोन में प्रीति को अपने बच्चों वामिका और अकाय की तस्वीरें दिखाई थीं. 

Credit: Credit name

विराट के बच्चों का दीदार करके प्रीति भी काफी खुश नजर आईं. प्रीति हंसती-खिलखिलाती हुई देखी जा सकती हैं. 

Credit: Credit name

विराट और प्रीति जिंटा की इस खास मुलाकात के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस को दोनों स्टार्स का बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है.  

Credit: Credit name

प्रीति जिंटा की बात करें तो वो लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. प्रीति, सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम रोल में दिखाई देंगी. 

Credit: Credit name