28 March 2023 PC: Instagram

'2 ड्रिंक के बाद पार्टी में तो...' अनुष्का के सामने विराट ने खोला सीक्रेट, पत्नी ने किया रिएक्ट

विराट ने खोला अपना राज

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पावर कपल में शुमार किए जाते हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

विराट एक लविंग हसबैंड और बेस्ट क्रिकेटर होने के साथ फिटनेस फ्रिक भी हैं. लेकिन कम लोग जानते हैं कि विराट पहले ड्रिंक करते थे, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है. 

Heading 2

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड इवेंट के दौरान विराट और अनुष्का ने इंटरव्यू में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. 

कपल से पूछा गया कि डांस फ्लोर पर कौन आगे रहता है? इसके जवाब में अनुष्का ने विराट की तरफ इशारा किया और कहा कि उन्हें सिंगिंग और डांसिंग काफी पसंद है. 

पत्नी की बात पर विराट पहले हैरान दिखे और फिर उन्होंने हामी भरी. विराट ने ये भी बताया कि पहले जब वो ड्रिंक करते थे, तब डांस फ्लोर पर खूब धमाल मचाते थे.

कोहली ने कहा- मैं अब ड्रिंक नहीं करता हूं, लेकिन पहले पार्टी में अगर 2 ड्रिंक हो गई तो फिर हां खूब डांस करता था. 2-3 ड्रिंक के बाद मुझे किसी की भी परवाह नहीं रहती थी. 

लेकिन, अब मैं नहीं पीता हूं. ये पुराने दिनों की बात है. 

अनुष्का-विराट से ये भी पूछा गया कि रात के 3 बजे तक कौन जागता है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- हम 3 बजे तक जागना नहीं चाहते. हम काफी जल्दी सो जाते हैं. 

अनुष्का ने कहा- हमें देर तक जागने में कोई इंटरेस्ट नहीं है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो रात के रात 9:30  बजे तक सो जाती हैं.