'कहां हैं अनुष्का?' इवेंट में पहुंचे विराट से फैन ने पूछा सवाल, क्रिकेटर ने जवाब से जीता दिल

13 July 2025

Credit: Instagram @virat.kohli, @anushkasharma

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों जहां भी नजर आते हैं, फैंस के दिलों को जीत लेते हैं. उनकी प्रेजेंस सभी के लिए काफी खास है.

विराट से फैन ने पूछा सवाल

Credit: Instagram @virat.kohli, @anushkasharma

मगर हाल ही में विराट एक इंवेंट में अनुष्का के बिना पहुंचे, जहां फैंस और उनके चाहने वालों को उनकी कमी खली. एक चाहने वाले ने उनसे बीच इवेंट में इशारे करके अनुष्का की गैरमौजूदगी का पता भी लगाया.

Credit: Instagram @virat.kohli, @anushkasharma

विराट लंदन में क्रिकेटर युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट में पहुंचे थे जहां उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में विराट किसी को अनुष्का के साथ नहीं आने का कारण समझा रहे थे.

Credit: Instagram @virat.kohli, @anushkasharma

विराट से जब पूछा गया कि अनुष्का कहां हैं? तो उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि अनुष्का घर पर बच्चों के साथ हैं और आराम कर रही हैं. उनका वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram @summit_comedy_cabaret

कुछ समय पहले विराट और अनुष्का लंदन में विम्बलडन मैच साथ देखते भी नजर आए थे. दोनों स्टेडियम में बैठे नजर आए. हालांकि जिस दिन विराट मैच देखने पहुंचे थे, उसी वक्त एक्ट्रेस अवनीत कौर भी वहीं थीं.

Credit: Instagram @viratkohli_admirer

विराट ने अवनीत की एक फोटो लाइक की थी. हालांकि विराट का कहना था कि ये उनके अकाउंट के जरिए गलती से हुआ.

Credit: Instagram @virat.kohli @avneetkaur

बात करें विराट-अनुष्का की, तो दोनों अब अपने बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं. उनके बच्चे बेटी वामिका और बेटे अकाय वहीं बड़े हो रहे हैं. दोनों का मानना है कि वो अपने बच्चों को एक नॉर्मल लाइफ दें. 

Credit: Instagram @virat.kohli @avneetkaur