4 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों RCB की आईपीएल 2025 में जीत को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच उनकी फोटो और वीडियो संग पुराने इंटरव्यू भी वायरल हैं.
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट में दिनेश कार्तिक संग बातचीत के दौरान विराट कोहली ने बताया था कि शर्मा परिवार ने उन्हें मिलने के बाद ही तुरंत अपना लिया था.
दिनेश ने विराट से कहा था, 'आपने अनुष्का के पेरेंट्स को एकदम अपना बना लिया है.' इसपर क्रिकेटर ने कहा था, 'ये कमाल है. पहले दिन से जिस तरह उन्होंने मुझे अपनाया वो बहुत सुंदर था.'
'जब भी मैं अनुष्का से मिलने गया, मुझे उनसे मिलते हुए कभी भी अलग महसूस नहीं हुआ.' विराट ने ससुर अजय कुमार शर्मा संग अपने रिश्ते पर भी बात की थी.
उन्होंने कहा था, 'आज भी मेरे ससुर और मैं दोस्त की तरह हैं. मैं उनके साथ सबकुछ शेयर कर सकता हूं. और वो एक्स आर्मी मैन हैं. उनका नजरिया एकदम निडर और साफ है.'
'ये बहुत कमाल होता है जब भी मैं उनसे किसी चीज के बारे में बात करता हूं. और मेरी सास के साथ भी. वो बढ़िया लोग हैं. वो सभी आपको खुली बाहों से अपनाते हैं.'
'जब आप ओरिजिनल तरीके से लोगों से जल्दी घुल-मिल जाते हो, तब आपको समझ आता है कि रिश्ते आपसी इज्जत और बेइंतेहा प्यार से बनते हैं.'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी वामिका और बेटा अकाय.