23 साल की एक्ट्रेस के फैन हैं विराट कोहली? फोटो लाइक कर हुए ट्रोल, देनी पड़ी सफाई

2 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विराट कोहली भारत के सबसे बढ़िया क्रिकेटर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों फैन फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में अब विराट अपनी एक एक्टिविटी को लेकर चर्चा में हैं.

विराट कोहली हुए ट्रोल

विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज से शेयर हुई कुछ फोटोज को लाइक कर दिया, जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए हैं.

23 साल की अवनीत कौर की फोटोज उनके एक फैन पेज से शेयर की गई थीं. इनपर विराट कोहली का लाइक देखा गया. इसके बाद यूजर्स ने क्रिकेटर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

अवनीत की फोटोज पर विराट का लाइक वायरल हो रहा है. ऐसे में यूजर्स भी चुटकी लेने में पीछे नहीं हट रहे. उनका कहना है कि जरूर क्रिकेटर का फोन उनके बच्चों वामिका और अकाय के पास होगा.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'विराट अपने बच्चों को फोन मत दो.' दूसरे ने लिखा, 'अकाय बेटा पापा को फोन वापस कर दो.' अवनीत के फैंस इस वक्त सांतवे आसमान पर होंगे.'

फोटोज में अवनीत कौर ने ग्रीन टॉप पहना हुआ है. साथ ही वो प्रिंटेड पैंट्स पहने हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है कि अब अनुष्का इसे पहनकर अपनी फोटो शेयर करेंगी. कुछ ने ये भी कहा कि अब अनुष्का के हाथों विराट की क्लास लगेगी.

अवनीत की फोटो लाइक करने को लेकर विराट कोहली ने सफाई भी दे दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरा इंस्टा फीड क्लियर करते हुए एल्गोरिदम की वजह से कुछ लाइक हो गया होगा.'

विराट कोहली ने आगे लिखा, 'इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं दरख्वास्त करता हूं कि इसका कोई अलग मतलब न निकाला जाए. समझने के लिए शुक्रिया.'

अवनीत कौर, टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्हें 'अलादीन', 'चंद्र नंदिनी' संग कई टीवी शोज में देखा जा चुके है. उन्होंने टीकू वेड्स शेरू', 'लव की अरेंज मैरिज' जैसी फिल्में भी की हैं.