3 April, 2023 PC: Instagram

विराट कोहली की किस आदत से इम्प्रेस हुईं अनुष्का शर्मा? किया रिवील

अनुष्का ने बताया सीक्रेट

ये तो सब जानते हैं कि विराट अनुष्का की पहली मुलाकात एक शैम्पू कमर्शियल के दौरान हुई थी. तभी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी.

Pic Credit: Getty Images

लेकिन हाल ही में अनुष्का ने रिवील किया कि विराट की ऐसी कौन-सी खूबी थी, जिस पर एक्ट्रेस अपना दिल हार बैठी थीं. 

अनुष्का ने कहा- जब हमने डेटिंग शुरू की थी, तब मुझे इनकी तेज मेमोरी ने बहुत इम्प्रेस किया था. ये विराट की बहुत अच्छी बात है.

एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा- मैं सोचती थी कि इसकी मेमोरी कितनी अच्छी है, मुझे हेल्प मिलेगी. मैं बहुत इम्प्रेस हो गई थी. 

विराट ने बताया कि अनुष्का अक्सर इम्पॉर्टेंट डेट्स भूल जाती हैं. मेरी मेमोरी इनसे थोड़ी बेहतर है. तो वो मुझे ही जरूरी दिन याद रखने को कहती हैं. 

विराट और अनुष्का इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर 2023 को अटेंड करने पहुंचे थे, जहां पैपराजी के सवाल पर कपल ने एक दूसरे के बारे में कई बातें की.

कपल ने लगभग दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था. इसके बाद 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. 

जनवरी 2021 में अनुष्का-विराट ने अपनी बेटी वामिका का वेलकम किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस 'चकदा एक्सप्रेस' फिल्म कर रही हैं.