अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावर कपल हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिल जीत लेते हैं.
गुरुवार को दोनों एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां अनुष्का-विराट ने रेड कारपेट पर महफिल लूट ली.
ऑफ शोल्डर पर्पल गाउन में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. वहीं विराट ऑल ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम दिखे.
अनुष्का का ये गाउन करीब डेढ़ लाख का है. इस ग्लैमरस गाउन में एक्ट्रेस की टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट हुई.
कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुष्का के लॉन्ग गाउन को विराट कोहली संभालते दिखे.
वीडियो में आप देख सकते हैं ड्रेस लॉन्ग होने की वजह से अनुष्का को चलने में दिक्कत हो रही थी.
तभी विराट आइडल हसबैंड की तरह उनके गाउन को पकड़ते हैं. क्रिकेटर का ये अंदाज फैंस को भाया.
यूजर्स विराट कोहली को परफेक्ट पति बता रहे हैं. लोगों ने विराट को जैंटलमैन बताया है.
विराट और अनुष्का की जोड़ी आपको कैसी लगी, हमें जरूर बताइएगा.