26 March 2024
Credit: Social Media
विराट कोहली एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ एक शानदार हसबैंड और लविंग फादर भी हैं. यही वजह है कि वो करोड़ों फैंस की इंस्पिरेशन बन चुके हैं.
विराट कोहली अपने बिजी शेड्यूल में भी पत्नी और बच्चों पर प्यार लुटाना कभी नहीं भूलते. अनुष्का-विराट के प्यार के चर्चे सुर्खियों में बने रहते हैं.
अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी विराट और अनुष्का का प्यार और उनकी बॉन्डिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
दरअसल, इन दिनों अनुष्का अपने दोनों बच्चों संग लंदन में हैं, जबकि विराट इंडिया में आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं.
IPL मैच खेलने के दौरान विराट ने मैदान से ही अपनी डार्लिंग वाइफ अनुष्का को वीडियो कॉल करके खूब प्यार लुटाया.
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराने के बाद विराट ने अनुष्का संग अपनी जीत की खुशी भी शेयर की.
विराट अनुष्का के साथ अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय पर भी प्यार लुटाते दिखे.
क्रिकेट के मैदान से पत्नी और बच्चों संग फेसटाइम करते हुए विराट का वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
परिवार संग वीडियो कॉल करते हुए विराट कई क्यूट एक्सप्रेशंस देते दिखे. उन्होंने पत्नी-बच्चों को फ्लाइंग Kiss भी दी.
विराट की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए हैं. फैंस का कहना है कि विराट एक बेस्ट फैमिली मैन हैं. दूसरे ने लिखा- पति हो तो विराट कोहली जैसा. आपका क्या कहना है?