Source: Instagram 1 March 2023

'मां बनने के बाद सैक्रिफाइस किए', विराट ने पत्नी पर लुटाया प्यार, बोले- अनुष्का मेरी इंस्पिरेशन है

अनुष्का को इंस्पिरेशन मानते हैं विराट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. दोनों का एक दूसरे के लिए 'शिद्दत वाला लव' कपल गोल्स देता है. 

अनुष्का और विराट ने साल 2017 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं. विराट-अनुष्का अब पेरेंट्स भी बन गए हैं. 

गुजरे सालों में अनुष्का-विराट के बीच का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हुआ है. विराट ने अब अनुष्का को अपनी इंस्पिरेशन बताया है. 

हाल ही में RCB पॉडकास्ट के दौरान विराट कोहली ने अनुष्का की काफी तारीफ की. विराट ने कहा- पिछले 2 सालों में काफी चीजें बदली हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

'हम पैरेंट बने. एक मां के तौर पर अनुष्का ने काफी बलिदान दिए हैं. अनुष्का को देखकर एहसास होता है कि मेरी प्रॉब्लम्स तो कुछ भी नहीं हैं. '

Video Credit: Instant Bollywood

विराट कोहली ने कहा- अनुष्का मेरे लिए बड़ी इंस्पिरेशन रही हैं. मेरी जिंदगी काफी अलग थी. 

Video Credit: Instant Bollywood

 'लेकिन जब आप किसी से प्यार करते हो तो आप अपने अंदर उन बदलावों को प्रोसेस करने लगते हो.'

Video Credit: Instant Bollywood

'जिंदगी के प्रति अनुष्का का नजरिया अलग है. उन्होंने मुझे बेहतर के लिए बदलने और चीजों को एक्सेप्ट करने के लिए मोटिवेट किया है. '

Video Credit: Instant Bollywood

विराट जिस तरह अपनी लेडी लव अनुष्का पर प्यार लुटाते हैं, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. दोनों फैंस के फेवरेट कपल हैं.

Video Credit: Instant Bollywood